आज की खबर

हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित ‘जेलर’ असरानी नहीं रहे… दीपावली की शाम किया आख़िरी पोस्ट “हैप्पी दिवाली” और 2 घंटे बाद अलविदा

हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे जेलर का सबसे चर्चित किरदार अदा करने वाले अभिनेता गोवर्धन असरानी का दीपावली की शाम निधन हो गया। असरानी कुछ दिन से अस्पताल में थे। सोमवार को शाम 4 बजे उन्होंने आख़िरी पोस्ट की, जिसमें लिखा- हैप्पी दिवाली। दो घंटे बाद असरानी के निधन की खबर आ गई।

असरानी ने शोले मूवी में जेलर का रोल करते हुए कुछ ऐसे डायलॉग बोले, जो करीब साढ़े चार दशक बाद भी करोड़ों लोगों की जुबान पर हैं। हमारी जेल में सुरंग… आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ, बाक़ी मेरे पीछे आओ… हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं वगैरह। उनके निधन पर हिंदी सिनेमा से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने दुख जताया है। फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर भावुक पोस्ट कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button