डोंगरगढ़-गोंदिया के बीच चौथी रेल लाइन… 84 किमी पटरी बिछेगी, 2223 करोड़ का प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ के लिए अहम खबर ये है कि अब डोंगरगढ़ से गोंदिया के बीच चौथी रेललाइन बनाई जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने मंगलवार को रेल मंत्रालय की 24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इनमे छत्तीसगढ़ का यह प्रोजेक्ट भी शामिल है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस प्रोजेक्ट के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।
छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना में 2,223 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 84 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल यात्री एवं मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए परिवहन और भी सुगम होगा। इससे हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा। डीज़ल व लॉजिस्टिक लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यह परियोजना अत्यंत लाभकारी है। यह परियोजना हर वर्ष लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने और ‘विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।