आज की खबर
अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से 4 दिन की ज़मानत… माँ बीमार हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

शराब स्कैम के प्रमुख आरोपियों में एक अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए हैं। मिली है। मां की खराब सेहत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत का फैसला लिया है, लेकिन चार दिन बाद अनवर को वापस जेल जाना होगा।
वकीलों ने बताया कि अनवर ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है। वह उन्हें देखने जाना चाहते हैं। सुनवाई के दौरान अनवर के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि उनकी मां की हालत गंभीर है, अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस समय में इंसान को अपने करीबियों के साथ रहने का मौका मिलना चाहिए। कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत मंजूर करते हुए कहा कि यह राहत सिर्फ उनकी मां की तबीयत को ध्यान में रखते हुए दी गई है।