नए सीएस के आते ही सीएम साय ने ली पूरे मंत्रालय के आला अफसरों की मीटिंग… अच्छे काम के दिए टिप्स, नॉन परफॉर्मर्स को अपना आंकलन करने की सलाह

छत्तीसगढ़ के तमाम आला अफसरों के साथ बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में मैराथन मीटिंग की है। नए मुख्य सचिव विकास शील चार्ज लेने के बाद पहली ऐसी बैठक मी उपस्थित हुए, जिसमे सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के साथ राज्य शासन के सारे आला अफसर मौजूद थे। इस बैठक में सीएम साय ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने अच्छा काम करने वाले अफसरों की तारीफ़ की और कुछ को अपने काम का मूल्यांकन ख़ुद करने की सलाह दी। माना जा रहा है कि यह इशारा नॉन परफार्मिंग अफ़सरों की तरफ़ था और जानकारों का यह भी कहना है कि सरकार ने ऐसे अफसरों की पहचान कर रखी है।
विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ हुई इस मैराथन बैठक में सीएम साय ने ई-ऑफिस प्रणाली की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि इससे शासकीय कामकाज में पारदर्शिता बढ़ी है। सीएम ने पूंजीगत व्यय और शासकीय कामकाज के क्रियान्वयन की व्यापक समीक्षा की और जेम पोर्टल से होने वाली शासकीय खरीदी में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि मंत्रालय में उप सचिव स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 1 दिसंबर से बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू होगा, यानी हाजिरी लगेगी। बैठक में सीएम साय ने यह भी कहा कि बरसात खत्म हो रही है। इसलिए निर्माण कार्यों में तेज़ी लाते हुए क्वालिटी का भी ख्याल रखा जाए। उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों को विभागीय समन्वय और टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।