आज की खबर

NEET में सेलेक्ट नहीं होने का डिप्रेशन ? बिल्डर के बेटे ने गोली मारकर जान दी… दो साल से कर रहा था नीट की तैयारी

दो साल पहले बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद पिछले लगभग ढाई साल से देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में एक माने जाने वाले मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट की तैयारी कर रहे छात्र संस्कार सिंह (20) ने घर की लाइसेंसी गन से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। संस्कार बिलासपुर के बिल्डर चित्रसेन सिंह का बेटा और कांग्रेस नेता अजय सिंह का भतीजा था। उसने 12 बोर की नाली जबड़े के पास लगाकर ट्रिगर दबाया। गोली उसके जबड़े को चीरती हुई निकल गई। घर के ऊपरी कमरे में गोली की आवाज़ सुनकर परिवार वाले हड़बड़ाते हुए पहुंचे। खून में डूबे जवान बेटे को देखकर सब बेसुध हो गए। चीख-पुकार पर आसपास से भीड़ आ गई। कुछ देर में पुलिस भी पहुंची। अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली चलने के तुरंत बाद संस्कार ने दम तोड़ दिया था।

Screenshot

संस्कार की ख़ुदकुशी से बिलासपुर में सनसनी फैली हुई है। वह 12 वीं पास होने के बाद से भोपाल में neet की तैयारी कर रहा था और दो अटैम्ट ले चुका था। परिजन बेसुध हैं, लेकिन करीबियों के मुताबिक सिलेक्शन नहीं होने से संस्कार निराश था। वह कोचिंग के लिए आज ही भोपाल जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसने बड़ा कदम उठा लिया। संस्कार ने कल रात भारत की जीत के बाद पीएम मोदी की और से किए गए ट्वीट को अपने इंस्टा अकाउंट में स्टेटस के तौर पर अपलोड भी किया था। इस घटना किके बाद neet जैसे इम्तहानों में बच्चों में बढ़ते स्ट्रेस को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button