आज की खबर

चोरी गए मोबाइल बड़ी संख्या में पकड़े रायपुर पुलिस ने… यूपी, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, एमपी में चल रहे थे… SSP डॉ लाल उमेद ने 100 फ़ोन संबंधित लोगों में बांटे

राजधानी रायपुर से पिछले एक साल के भीतर चोरी गए 100 और मोबाइल फ़ोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। ये फ़ोन उत्तरप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में चल रहे थे। रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने 20 लाख रुपए के ये मोबाइल शुक्रवार को संबंधित लोगों में बांट दिए। उन्होंने इसके लिए रायपुर साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच के समन्वय की सराहना की।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 100 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपये बरामद कर आज दिनांक 26.09.2025 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को गुम मोबाईल चलाये जाने के बारे में बताये जाने पर उनके द्वारा स्वयं से भी कुरियर कराया गया है।

एसएसपी के निर्देश पर रायपुर क्राइम ब्रांच ने अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर चोरी गए मोबाइल फ़ोन बरामद करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है।  मोबाईल फोन बरामद किया गया। इस साल ही अब तक 1 करोड़ 50 लाख रूपये कीमत के 750 चोरी या गुम हुए मोबाईल फोन को संबंधित लोगों को लौटाया गया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने लोगों से अपील की है कि  मोबाईल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button