आज की खबर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 41 संगठन जिलों के ऑब्ज़र्वर घोषित… रायपुर शहर ग्रामीण के लिए प्रफुल्ल गोडाढ़े… किस ज़िले में कौन प्रेक्षक, देखिए लिस्ट

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में केंद्रीय परीक्षकों के सर्वे और रायशुमारी से ज़िला संगठनों के अध्यक्ष घोषित करने का सिस्टम लागू करने के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के 41 ज़िला शहर संगठनों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों (ऑब्ज़र्वर) के नाम घोषित कर दिए हैं। जारी सूची के अनुसार रायपुर शहर और ग्रामीण के लिए प्रफुल्ल गोडाढ़े को ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस डेढ़ दर्जन ऑब्ज़र्वर भेजने जा रही है, जिनमे दो महिलाएँ भी हैं। ये ऑब्ज़र्वर ही अलग अलग पैरामीटर्स पर नेताओं को परखकर ज़िला अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नामों का पैनल आलाकमान को भेजेंगे। इस सिस्टम से सिफ़ारिशी नियुक्तियाँ बंद होने के आसार हैं।
देखिए किस ज़िले में कौन ऑब्ज़र्वर

