आज की खबर
विकास शील छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी… अमिताभ जैन की जगह लेंगे… रेणु पिल्लई, सुब्रत साहू को नई ज़िम्मेदारी संभव

आईएएस विकास शील छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस विकास शील मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन के 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे। विकास शील चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद उनसे सीनियर आईएएस रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू को सरकार मंत्रालय के बाहर बड़ी ज़िम्मेदारियाँ दी जा सकती हैं।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।