आज की खबर

रात में जयस्तंभ से गुरुनानक चौक तक पैदल निकले सीएम… जीएसटी बचत का व्यापारियों और कस्टमर्स से जाना इंपैक्ट

रायपुर शहर में जयस्तंभ चौक पर सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे पहुंचे, फिर वहां से एमजी रोड होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल निकले। सीएम बाज़ार में जीएसटी 2.0 का इंपैक्ट देखने के लिए निकले थे। उनका व्यापारियों ने जगह जगह गर्मजोशी से  स्वागत किया। नवरात्रि पर्व के अवसर पर सीएम ने राजधानी के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद भी किया।

सीएम साय के आगमन से पूरे बाजार का वातावरण उल्लास और उत्साह से भर गया। जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने उनका स्वागत किया और जीएसटी घटाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद के नारे गूंजते रहे। सीएम साय ने दुकानदारों से जाना कि नई कर व्यवस्था से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को कितना लाभ मिला है। वे जयस्तंभ चौक से एमजी रोड होते हुए गुरुनानक चौक तक जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लेने विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानों में बचत उत्सव के स्टीकर लगाए और स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों से चर्चा की। सीएम साय ने कहा कि जीएसटी सुधार से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यापक जीएसटी सुधारों से टैक्स में कमी आई है और ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सीएम ने शारदा चौक स्थित श्री शंकर हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाजार भ्रमण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने विस्तार से कहा कि अब केवल दो स्लैब रह गए हैं। आवश्यक वस्तुएँ जैसे साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री अब मात्र 5 प्रतिशत कर पर उपलब्ध होंगी, जिससे हर परिवार को सालाना 3,000 से 5,000 रुपये की बचत होगी। इसी प्रकार ब्रेड, दूध, पैक्ड नमकीन और चना जैसी खाद्य वस्तुएँ पूरी तरह करमुक्त हो गई हैं, जिससे सालाना ढाई से साढ़े तीन हजार रुपये तक की बचत होगी। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी कर हटने से लोगों को 25,000 रुपये की पॉलिसी पर लगभग 4,500 रुपये और वरिष्ठ नागरिक बीमा पर 8 से 10 हजार रुपये सालाना की बचत होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button