आज की खबर
EOW से सौम्या की अटैच संपत्ति की लिस्ट… रायपुर के ज़ोरा में कीमती प्लॉट, दुर्ग और कोरबा में बम्पर खरीदी… किनके नाम से, सूची में वह ब्योरा भी

शराब स्कैम की जांच कर रही छत्तीसगढ़ की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने पूर्व सीनियर प्रशासनिक अधिकार सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ रुपए की डेढ़ दर्जन प्रॉपर्टी न केवल अटैच की, बल्कि हर प्रॉपर्टी का ब्योरा तैयार किया। प्रॉपर्टी कहाँ और कब खरीदी गईं, कितना एरिया और बाज़ार मूल्य है, किनके नाम से ख़रीदी गईं, eow की लिस्ट में यह सब है। रायपुर में खरीदी गई प्रॉपर्टी ज़ोरा गांव की है और सौम्या की माता के नाम पर है। दुर्ग की पाटन और लगी तहसीलों तथा कोरबा के उरगा इलाके में संपत्तियों की बम्पर खरीदी की गई है। द स्तम्भ को eow से अटैच हुई प्रोपर्टीज की लिस्ट मिली है, जिसे यहाँ देखा जा सकता है।