आज की खबर
वक़्फ़ बोर्ड की मुस्लिम समाज से अपील… गरबा में आयोजकों की अनुमति से जाएं या नहीं जाएं… देवी आराधना के पर्व में पेश करें अमन की मिसाल

राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में आज, मंगलवार से रास-गरबा शुरू हो रहा है, इधर छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड ने मुस्लिम समाज से पहली बार बड़ी अपील कर दी है। छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन सलीम राज ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुस्लिम युवा गरबा के पवित्र आयोजन से यथासंभव दूरी बनाए रखें। गंगा जमुनी तहज़ीब का सम्मान बनाए रखें तथा छत्तीसगढ़ में शांति और भाईचारा क़ायम रखें, क्योंकि इस्लाम धर्म हमेशा शांति और सौहार्द का संदेश देता है। वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यदि कोई मुस्लिम भाई-बहन गरबा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोजकों से अनुमति ज़रूर लें तथा परंपरा और वेशभूषा का सम्मान करें।
