आज की खबर

खेत में मूंगफली क्या खा ली, रिश्तेदारों ने बाप-बेटे को बोलेरो से रौंद डाला… दोनों की मौत, फरार आरोपी बाप-बेटों की तलाश

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिता और दो बेटों ने रिश्तेदार के खेत से मूँगफलिया क्या खा लीं, रिश्तेदार और बेटा इतने गुस्से में आ गए कि बाप-बेटे को बोलेरो से कुचलकर मार डाला। पीड़ित पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना रामानुजनगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई हैं। सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों नर्मदा सोनवानी और उसके बेटे ओमप्रकाश की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मखेत से मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र ने मूंगफली खा रहे युवक राजा बाबू और उसके पिता त्रिवेणी रवि को बोलेरो से कुचल दिया। टक्कर से पिता और बेटा उछलकर नीचे गिर गए और बाद में दोनों की मौत हो गई। छोटा बेटा कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और सभी आरोपी फरार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button