Sunday Raids : शराब घोटाले में सौम्या के करीबी समेत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर जिलों में दर्जनभर जगह ईओडबल्यू के छापे

(रायपुर के शिव विहार के इसी मकान पर छापा)
छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम की जांच कर रहे आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर जिलों में एक दर्जन से ज़्यादा घर-दफ़्तरों में संडे को सुबह 5 बजे छापे मारे हैं। रायपुर के शिव विहार में अवधेश यादव के घर को कवर किया गया है। इसी तरह, रायपुर के सेजबहार में जयचंद कोसले नाम के कोयला कारोबार से जुड़े व्यक्ति पर रेड हुई है। उसके अकलतरा निवास पर भी रेड हुई है। जयचंद के परिवार में खनिज विभाग के बड़े अफसर भी हैं। इन दोनों ही को पिछली सरकार के दौरान सीएम की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया का करीबी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक संडे के छापों में अधिकांश शराब स्कैम और एक-दो कोयला स्कैम से जुड़े लोग भी हैं।
शराब स्कैम में ed ने पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल के ख़िलाफ़ चालान पेश किया है। इसके बाद से ही eow का एक्शन भी ज़ोरों पर है। पिछली पूछताछों में एजेंसी के पास कुछ नए नाम और तथ्य आए हैं। इन्हीं की तफ्तीश शुरू करते हुए आज छापे मारे गए हैं।