छत्तीसगढ़ में शहरों के पीएम आवास में 11 हजार परिवारों का गृह प्रवेश… पीएम स्वनिधि 2.0 सहित कई योजनाओं की शुरुआत भी की सीएम साय ने… साव-बृजमोहन-मूणत भी समारोह में

छत्तीसगढ़ के शहरों के लिए 17 सितंबर, बुधवार को आम लोगों की सहूलियत और मदद से जुड़ी कई योजनाओं की शुरूआत हुई है। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के मेडिकल कालेज आडिटोरियम में स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अंगीकार-2025’ अभियान शुरू किया। यही नहीं, उन्होंने प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 एवं लोक कल्याण मेले की शुरुआत भी की। समारोह में वर्चुअल तौर पर सीएम ने अलग-अलग शहरों में पीएम आवास योजना (शहरी) के 11 हजार लाभार्थी परिवारों को गृहुप्रवेश भी करवाया। इसी समारोह में रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी दिए गए। सीएम ने समारोह में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा रायपुर और अन्य शहरों के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी और मेयर मीनल चौबे मौजूद थीं। सीएम साय ने विश्वकर्मा जयंती और पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में छत्तीसगढ़ को सात राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। बीस हजार से कम आबादी वाले देश के 100 सबसे स्वच्छ शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहर शामिल हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगरीय निकायों में काम कर रहे स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और वहां के नागरिकों को धन्यवाद देते हुए रैंकिंग में आगे और भी सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत बनाने के लिए अपने विजन डॉक्युमेंट-2047 के अनुरूप काम कर रहे हैं। डिप्टी सीएम साव, सांसद बृजमोहन और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी समारोह को संबोधित किया। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में आज से प्रारंभ हो रहे अभियानों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हो रहा स्वच्छता पखवाड़ा इस बार ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान सभी नगरीय निकायों में गंदगी के ब्लैक-स्पॉट्स को चिन्हांकित कर साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा।