पीएम मोदी राज्योत्सव के दौरान दो दिन रुक सकते हैं रायपुर में… सीएम साय-स्पीकर डा. रमन ने तैयारी के लिए की मैऱाथन बैठक

छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव यानी राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों के लिए दो दिन रायपुर में रुक सकते हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही राज्योत्सव की शुरुआत भी करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम मोदी के इस प्रवास की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डा. रमन सिंह ने मंगलवार को दोपहर नया रायपुर विधानसभा परिसर के मुख्य समिति कक्ष में मैराथन बैठक की है। इस दौरान सभी संबंधित विभागों से आयोजनों की तैयारी का ब्लू प्रिंट लिया गया है। बैठक में नवा रायपुर स्थिति विधानसभा भवन के निर्माण का अपडेट भी लिया। अफसरों ने बताया कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक नए विधानसभा भवन को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।
इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री, केदार कश्यप तथा ओपी चौधरी और विधायकों के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, डीजीपी अरुणदेव गौतम, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह और विधानसभा सचिव दिनेश मिश्रा समेत कई आला अफसर मौजूद थे। बैठक में सीएम साय और स्पीकर डा. रमन ने पीएम मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि सभी आवश्यक तैयारियां टाइमलाइन के हिसाब से पूरी कर ली जाएं और यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी आयोजन व्यवस्थित रहेंगे।



