आज की खबर

रायपुर एयरपोर्ट पर कल यात्री दिवस… हर पैसेंजर का तिलक लगाकर स्वागत… लाउंज में छत्तीसगढ़ लोकनृत्य की धूम

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कल, 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। यह दिलचस्प इसलिए होगा, क्योंकि कल यानी बुधवार को एयरपोर्ट में हर पैसेंजर का तिलक लगाकर स्वागत होगा। इसके अलावा दिनभर कई आयोजन किए जाएंगे। पैसेंजर्स कल एयरपोर्ट के लाउंज में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का भी आनंद ले सकते हैं। यही नहीं, हर पैसेंजर से फीडबैक लिया जाएगा कि रायपुर एयरपोर्ट पर और कौन सी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है, जो यात्रियों के हित में हो।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस में होने वाले हर आयोजन की थीम देशभक्ति और सेवा पर आधारित रहेगी। आयोजनों की इस श्रंखला में एयरपोर्ट पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा, जो एक पेड़ मां के नाम पर ही आधारित रहेगा। आयोजनों के क्रम में स्कूली छात्रों के लिए प्रश्नावली एवं चित्रकला का आयोजन किया जाएगा। यह भी राष्ट्रभक्ति पर ही आधारित रहेगा। विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। एयरपोर्ट के आगमन कक्ष में स्थानीय कलाकार छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इसे पैसेंजर्स के मनोरंजन को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है इसी तरह, एयरपोर्ट के भीतर यात्रियों एवं स्टेकहोल्डर्स के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप और रक्तदान कैंप भी लगेगा। इस दौरान टैक्सी चालकों की आंखों की जांच मुफ्त करवाई जाएगी। यह कैंप एमजीएम हास्पिटल की ओर से पार्किंग फूड कोर्ट के ऊपर लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्री दिवस पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन हायर सेकंडरी के छात्रों को पूरे एयरपोर्ट का भ्रमण करवाने जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button