आज की खबर

रायपुर के पहले हृदयरोग विशेषज्ञ डा. ए फरिश्ता और गायनेकोलाजिस्ट डा. मुक्ति फरिश्ता के बेटे डा. सैबल का 49 की उम्र में निधन… मौदहापारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक

राजधानी रायपुर के पहले हृदयरोग विशेषज्ञों में एक डा. ए फरिश्ता तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मुक्ति फरिश्ता के इकलौते बेटे डा. सैबल फरिश्ता का मंगलवार को निधन हो गया। डा. सैबल 49 वर्ष के थे, तथा दंत रोग विशेषज्ञ थे। उनके निधन से शहर की डाक्टर बिरादरी स्तब्ध है। डा. फरिश्ता दंपत्ति शहर के पुराने फरिश्ता नर्सिंग होम के संचालक हैं। डा. सैबल का पार्थिव शरीर शाम करीब 4 बजे उनके सिविल लाइंस स्थित निवास से मौदहापारा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें शाम करीब 5 बजे सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। इस दौरान शहर के अधिकांश सीनियर डाक्टर्स तथा बड़ी संख्या में रायपुर तथा बाहर से आए गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button