आज की खबर

Police Transfers : एक जगह ज़रूरत से ज़्यादा इकट्ठा इंस्पेक्टरों को अलग-अलग जिलों में भेजा… राजनांदगांव और सक्ती में थे अत्यधिक, देखिए लिस्ट

पुलिस विभाग में यह पहला मौक़ा होगा, जब ट्रांसफर के ज़रिए 30 इंस्पेक्टरों और मंझौले अफसरों का पुलिस स्थापना बोर्ड के ज़रिए युक्तियुक्तकरण कर दिया गया। राजनांदगाँव और सक्ती ज़िलो में ज़रूरत से दोगुना भरे हुए इंस्पेक्टरों को दूसरे ज़िलो में भेजा गया है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने 26 इंस्पेक्टर, एक आरआई समेत 30 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है।इनमे 12 इंस्पेक्टर राजनंदगांव और 7 इंस्पेक्टरों को सक्ती से दूसरे जिलों में भेजा गया है। पुलिस महकमे में युक्तियुक्तकरण टाइप का यह प्रयोग पहली बार देखने में आया है।

इंस्पेक्टरों की तबादला सूची

Screenshot
Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button