आज की खबर

शौर्य को सम्मान : छत्तीसगढ़ में शहीदों के आश्रितों की अनुग्रह राशि 20 से बढ़ाकर 50 लाख रुपए… परमवीर चक्र पर 40 लाख रुपए की जगह अब 1 करोड़

छत्तीसगढ़ में युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख की जगह अब 50 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यही नहीं, परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को अनुग्रह राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अभी तक 40 लाख रुपए दिए जा रहे थे। यह फैसला सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में लिया गया।

मंत्रालय महानदी भवन में सोमवार की शाम सीएम साय की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण विभाग की 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक हुई। बैठक में सीएम साय ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करते हैं। हम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हैं। सरकार भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बैठक में शहीदों की वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए राज्य द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।

सीएम साय ने उम्मीद जताई कि बैठक में लिए गए निर्णयों का लाभ भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों तक सीधे पहुंचेगा। भूतपूर्व सैनिकों की बेहतरी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सदस्यों द्वारा दिए गए हैं, जिन पर सकारात्मक रूप से विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के हित में कई महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर निर्णय लिये गए। इनमें युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद (बैटल कैजुअल्टी) सैनिकों की पत्नी अथवा आश्रितों को अनुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करना, विभिन्न शौर्य अलंकरण प्राप्त सैनिकों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि करना शामिल है। अब परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता सैनिक को 40 लाख की जगह 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार सैनिकों के माता-पिता को दी जाने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग हुए सैनिकों की अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को प्रथम भूमि/गृह क्रय करने पर 25 लाख रुपये तक के स्टाम्प शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, एसीएस होम  मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, सचिव अंकित आनंद, सचिव अविनाश चम्पावत समेत सेना और राज्य के अफसर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button