रायपुर ड्रग्स कार्टेल : पुलिस ने शुरू की एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन… एसएसपी डॉ लाल उमेद बोले- जारी रहेगी विवेचना

रायपुर ड्रग्स कार्टेल में शामिल पैडलर्स समेत 55 से ज़्यादा युवक-युवतियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन जारी रखा है। यह मामला इंटीरियर डिज़ाइनर और इवेंट मैनेजर युवतियों के पकड़े जाने के बाद से भारी चर्चा में है। इस मामले में पुलिस की कोशिश रायपुर में दब-छिपकर होने वाली ड्रग्स पार्टियों को पूरी तरह बंद करने की है। एंड टू एंड कार्रवाई का आशय ये है कि इवेंट मैनेजर्स के साथ मिलकर जो प्राइवेट पार्टीज़ होती रही हैं, उनके आयोजकों और हर पार्टी में शामिल होने वालों को भी सबक दिया जाए। अफसरों का मानना है की सप्लाई को रोकने के लिए डिमांड भी खत्म करना ज़रूरी हो गया है। बता दें कि ऐसी पार्टी के आयोजकों और पार्टीबाज़ लोगों का चिट्ठा पुलिस के पास रेडी है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस मामले में यही कहा है कि अभी विवेचना (जांच) चल रही है।
रायपुर ड्रग्स कार्टेल में पुलिस ने पिछले सात दिन में कोई अरेस्टिंग नहीं की है। लेकिन जो कनेक्शन निकले हैं, उनसे पूछताछ जारी है। पिछले तीन दिन में दो युवकों से पूछताछ की सूचना है। ये युवक इवेंट मैनेजर बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ में भी कुछ नाम बार-बार आ रहे हैं। हालांकि मामला वृहत है, इसलिए आला अफसरों की निगरानी में पुलिस काफ़ी सावधानी से तथा पुख्ता तथ्यों के आधार पर ही काम कर रही है।