अब क्रिकेट में कल भारत के सामने पाकिस्तान… एशिया कप का महामुक़ाबला रात 8 बजे से

ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान कल क्रिकेट में हमारे सामने आ रहा है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर, रविवार को महामुकाबला होने जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और नतीजे रात 2 बजे तक आ सकते हैं।
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुक़ाबले का टॉस शाम 7:30 बजे होगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं।जहां तक परफॉरमेंस का सवाल है, भारतीय टीम ने पहले ही मैच में यूएई की टीम को 9 विकेट से हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। हमारी टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सब पर भारी है। उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह भी हैं। दूसरी तरफ़, पाकिस्तान ने हाल ही में ट्राई सीरीज 2025 का खिताब जीता है। विशेषज्ञों के मुताबिक विरोधी टीम के प्लेयर भी अभी लय में हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग, तीनो ही में पाकिस्तान की टीम कमजोर है।