बस्तर की बड़ी महिला नक्सली कमांडर सुजाता का तेलंगाना में सरेंडर… दंडकारण्य ज़ोनल कमेटी में जनताना सरकार की हेड थी

नक्सल विरोधी मोर्चे से बड़ी खबर ये है की शीर्षस्थ नक्सली कमांडरों में एक, सेंट्रल कमेटी मेम्बर (सीसीएम) तथा दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी (डीएसजेडसी) में जनताना सरकार की प्रमुख दुर्दांत महिला नक्सली पी पद्मावती उर्फ कल्पना उर्फ सुजाता ने तेलंगाना में डीजीपी के सामने सरेंडर कर दिया है। सुजाता के सरेंडर की सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस के टॉप ऑफिशियल्स को मिल चुकी है। तकरीबन 40 साल से बस्तर और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तथा खतरनाक कमांडर मानी जाने वाली सुजाता पिछले कई वर्षों से माओवादियों की सेंट्रल कमेटी की मेम्बर थी। उसका पति कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी बंगाल कमेटी का प्रमुख है।

तेलंगाना में सुजाता पर 25 लाख रुपए का नगद पुरस्कार था, जो उसे डिमांड ड्राफ्ट के रूप में सौंप दिया गया है। सुजाता को तेलंगाना पुलिस की पुनर्वास नीति के अनुसार रियायतें देने की घोषणा वहाँ के डीजीपी ने कर दी है। अभी केवल यही पता चला है कि उस पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपए का इनाम है। सुजाता का छत्तीसगढ़, खासकर दक्षिण बस्तर की अधिकांश बड़ी नक्सली वारदातों में इन्वॉल्वमेंट बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में उसके अपराधों का ब्योरा यहाँ की पुलिस जल्दी ही जारी कर सकती है।