रायपुर में नलों से शनिवार को सुबह एक बूंद पानी नहीं… भाठागांव मेन लाइन में शुरू मरम्मत कल दोपहर तक… शाम को ही खोले जाएंगे नल

(फाइल फोटो: भाठागांव फ़िल्टर प्लांट)
राजधानी रायपुर में नगर निगम के नल के पानी पर आश्रित रहने वाले लाखों लोगों के लिए अहम खबर ये है कि कल यानी शनिवार को सुबह पूरे शहर की सभी 32 टंकियों से पानी सप्लाई बंद रहेगी। इस वजह से इन टंकियों से जुड़े लगभग पूरे शहर में नलों से एक बूंद पानी नहीं आएगा। जो लोग सुबह पानी भरने के भरोसे में हैं, उन्हें यह इंतजाम अभी तुरंत करना होगा, नहीं तो सुबह पानी भी नहीं आएगा और टैंकर भी बमुश्किल पहुंचेंगे। भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास एक बड़ी मरम्मत की वजह ये यह स्थिति बन रही है। इस मरम्मत के लिए नगर निगम 10 घंटे के लिए सिस्टम बंद कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि आज रात से शुरू हुई मरम्मत कल दोपहर तक चलेगी। इसलिए अब सारे नल शनिवार की शाम को खुलेंगे।
नगर निगम के फिल्टरप्लांट ईडी नरसिंह फरेन्द्र ने बताया कि भाठागांव फिल्टर प्लांट की सबसे महत्वपूर्ण रॉ वाटर 1400 एमएम मेन राइजिंग पाइप लाइन में भाठागांव चौक के पास बड़ा लीकेज हुआ है। शुक्रवार रात इसकी मरम्मत शुरू हुई है और अनुमान है कि कम से कम 10 घंटे लगेंगे। इस दौरान सारे शहर का वाटर सप्लाई सिस्टम बंद करना होगा। इस पाइपलाइन से जुड़ी टंकियां भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा तथा दूसरे प्लांट से जुड़ी टंकियां बैरन बाजार, देवेन्द्र नगर, संजय नगर और मोतीबाग टंकी से 13 सितंबर, शनिवार को सुबह वाटर सप्लाई बंद रहेगी। मरम्मत के बाद शनिवार को ही शाम को नल खुलेंगे और पानी की सप्लाई नियमित होगी। दिनभर नल नहीं खुलेंगे, इसलिए नगर निगम ने वैकल्पिक इंतजाम भी किए हैं।