आज की खबर

चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति की शपथ ली… सीएम साय नई दिल्ली में हुए समारोह में शामिल, मिलकर शुभकामनाएं दीं

भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने शुक्रवार को शपथ ले ही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुबह राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। इसके बाद सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में भी पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुभवों से देश की संवैधानिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा विकसित भारत की गौरवशाली यात्रा नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

नवनियुक्त उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार थे। उनसे पहले जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति थे, जिन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्यगत कारणों से अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से यह चुनाव जरूरी हो गया था। उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए थे। उनके अलावा शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी प्रमुख राजनेता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button