आज की खबर

रायपुर में हवाई संकट : चार फ्लाइट दूसरे दिन भी कैंसिल… बादल छंटने से दो उतरीं दो डाइवर्ट… आज भी सुधार के आसार कम

रायपुर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के बेहद ज़रूरी उपकरण डीओआर पर बुधवार को बिजली गिरने से आया संकट दूसरे दिन, गुरुवार को भी दूर नहीं हो पाया है। आज 11 सितंबर को सुबह से अब तक चार फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। इनमे तीन इंडिगो और एक एयर इंडिया की है। करीब दो घंटे पहले बादल हल्के होने के कारण दो विमानों को पायलट्स ने ऊपर से रनवे क्लियर दिखने के कारण उतार लिया, लेकिन बदल फिर गहरा गए, इसलिए दो फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ी। कुल मिलाकर, डीओआर पर बिजली गिरने से रायपुर का पूरे देश से हवाई संपर्क छिन्न-भिन्न हो चुका है। इससे एयरपोर्ट पर घंटों फंसे यात्रियों का गुस्सा भी नज़र आ रहा है।

रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से पहली बार ऐसा अभूतपूर्व संकट हुआ है। पता चला है कि हैदराबाद से विशेषज्ञों की भारी भरकम टीम सुबह रायपुर आ चुकी है और खराब उपकरण की मरम्मत शुरू कर दी गई है। लेकिन अगले कुछ घंटों तक इसके सुधरने की उम्मीद कम है। माना जा रहा है कि रायपुर एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की बहाली आज शाम तक तो मुश्किल है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुधार का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, जिसके नतीजे 4-5 घंटे में आ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button