आज की खबर

छत्तीसगढ़ के कई पर्यटक नेपाल में फंसे… इनकी सुरक्षा के लिए सीएम साय ने अलर्ट किया अफसरों को… सबसे संपर्क और सुरक्षित वापसी की कोशिशें तेज

तख़्तापलट और विद्रोह की आग में जल रहे नेपाल में छत्तीसगढ़ के कई पर्यटक फंस गए हैं। अनुमान है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के सौ से ज़्यादा टूरिस्ट काठमांडू और आसपास हैं। सीएम विष्णुदेव साय और आला अफसरों की नेपाल में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए बुधवार की रात लंबा विचार-विमर्श हुआ है। छत्तीसगढ़ के अफसरों ने यहाँ के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार के गृह और विदेश विभागों से संपर्क शुरू कर दिया है। वहाँ फंसे कुछ पर्यटकों से फ़ोन पर संपर्क की अपुष्ट ख़बरें भी आ रही हैं। हालाकि पर्यटकों की संख्या को लेकर अधिकृत जानकारी अगले 24 घंटे में ही मिल पाएगी।

इधर, सीएम विष्णुदेव साय ने देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया कि- मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ पर्यटक इस समय नेपाल में हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं तथा भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम साय ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी सरकार हर नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button