आज की खबर

रायपुर एयरपोर्ट के उपकरणों पर बिजली गिरी… शाम से लैंडिंग बंद होने से तीन फ्लाइट डाइवर्ट, कल भी यही स्थिति

(एयरपोर्ट का फाइल फोटो)

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। बिजली एयरपोर्ट के उस उपकरण पर गिरी है, जो विमानों को लैंड करने में मददगार होता है। बिजली गिरने से यह उपकरण फेल हो गया है। इस वजह से शाम को रायपुर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग बंद कर दी गई है, यानी कोई फ्लाइट उतर नहीं रही है। अब तक तीन विमानों को इसी वजह से नज़दीकी एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है।

जब तक लैंडिंग के लिए ज़रूरी उपकरण नहीं बन जाते, तब तक रायपुर एयरपोर्ट पर पायलट विजुअल यानी एयरपोर्ट की नाईट लैंडिंग लाइट्स के सहारे ही उतर पाएंगे। मौसम ख़राब हो, बारिश या धुंधलापन हो तो पायलट विजुअल लैंडिंग के विकल्प का उपयोग नहीं करते। यही वजह है कि उपकरण बंद रहने तक फ्लाइट का रायपुर में लैंड होना मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि इस उपकरण के खराब होने के बाद भी विमानों का टेकऑफ यानी उड़ना प्रभावित नहीं होगा। यह बात अलग है कि विमान उतर ही नहीं पाएंगे तो टेकऑफ करने के लिए बचेंगे ही नहीं। सूत्रों के अनुसार हालात कल तक सुधरने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button