आज की खबर
चन्द्रग्रहण से ठीक पहले सीएम साय ने गौमाता की गुड़-रोटी खिलाई… यह छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से की परंपरा
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में अब से एक घंटे बाद यानी रात 9 बजकर 58 मिनट पर पूर्ण चंद्रग्रहण यानी ब्लड मून शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में कई परंपराएं चली आ रही हैं। इन्ही का पालन करते हुए
सीएम विष्णु देव साय ने रविवार रात 8 बजे अपने निवास में चंद्रग्रहण से पहले गौ माता को रोटी गुड खिलाने की परंपरा निभाई। पुराने लोग कहते आ रहे हैं कि गाय को गुड़ खिलाने से ग्रहण के अनिष्ट प्रभाव कम होते हैं। सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि गौ सेवा से उन्हें सच्ची शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।



