BLOOD MOON : साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण रात 9:58 से, 11.01 पर ब्लड मून… 122 साल बाद पितृपक्ष के शुरू में ग्रहण

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और लगभग साढ़े तीन घंटे बाद रात 1 बजकर 26 मिनट पर खत्म हो जाएगा। पंचांग के अनुसार 122 साल बाद पितृपक्ष की शुरुआत के दिन पूर्ण चंद्रग्रहण लग रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक इसी समय शनि और गुरु का दुर्लभ योग भी बन रहा है। राजधानी रायपुर में मूसलाधार बारिश हुई, जो अभी-अभी बंद हुई है। अगर बादल छंटे तो रात 10 बजे से यहां भी चंद्रग्रहण नजर आने लगेगा और रात 11 बजकर 1 मिनट पर ब्लड मून का नजारा हो सकता है। चंद्रग्रहण पूर्णिमा तिथि पर ही होता है। पंचांग के अनुसार आज 7 सितंबर, रविवार को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत भी रखा जा रहा है। आज सुबह 1 बजकर 43 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ हुई है और 7 अगस्त को 11 बजकर 40 मिनट तक रहेगी।
चंद्र ग्रहण की शुरुआत – रात 9 बजकर 57 मिनट
पूर्ण चंद्र ग्रहण – रात 11 बजकर 1 मिनट
ग्रहण का मध्यकाल- रात 11 बजकर 42 मिनट
खग्रास ग्रहण की समाप्ति- रात 1 बजकर 23 मिनट
चंद्र ग्रहण का समापन- रात 1 बजकर 26 मिनट