जगदलपुर में मंत्री केदार पर खानसामा ने लगाया गाली-पिटाई का आरोप… पुलिस तक पहुंची शिकायत, एफ़आईआर नहीं… मंत्री बोले- कांग्रेस का दुष्प्रचार

जगदलपुर में सरकारी रेस्ट हाउस के खानसामा ने वनमंत्री केदार कश्यप पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। कल रात से उसका और पत्नी का बयान सोशल मीडिया हैंडल X पर बुरी तरह वायरल है। मीडिया के सामने वनमंत्री केदार पर गंभीर आरोप लगाने के बाद खानसामा जितेंद्र पांडे ने रात में ही अपनी पत्नी के साथ थाने जाकर लिखित शिकायत भी कर दी है। हालांकि बस्तर मीडिया में चर्चा है कि पुलिस इस शिकायत पर एफ़आईआर या कोई एक्शन जाँच के बाद ही लेगी। इधर, मंत्री केदार ने इस मामले को पूरी तरह राजनीति प्रेरित और दुष्प्रचार करार दिया है। उन्होंने बस्तर मीडिया से कहा है कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए भ्रामक प्रचार कर रही है। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स में पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है।
जगदलपुर सर्किट हाउस का खानसामा जितेंद्र कल रात ही पत्नी के साथ सिटी कोतवाली पहुंचा और मंत्री केदार के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस से की। खानसामा ने लिखा कि मंत्री ने उसके साथ सबके सामने गाली गलौच की, जूते से मारा और फिर अपने कमरे में ले जाकर कई थप्पड़ जड़े। पांडे ने लिखा- ‘मैं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हूं। मैं कई वर्षों से सर्किट हाउस में खानसामा के पद पर हूं। आज मंत्री केदार कश्यप द्वारा मेरे साथ गालीगलौज-मारपीट की गई है। मेरी शिकायत पर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान सहन नहीं- केदार
इस मामले में मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से कहा कहा, ‘हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्थिति और परिस्थिति में मेरे लिये सहनीय नहीं है। कांग्रेस मुद्दाविहीन है। केवल भ्रामक प्रचार करने का काम कांग्रेस के पास बच गया है। जिस तरह की घटना की बात कही जा रही है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।’