आज की खबर

अमित शाह ने कुछ देर पहले सीएम साय से की लंबी मीटिंग… बस्तर में बाढ़ के हालात और नक्सल ऑपरेशंस पर मंथन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नई दिल्ली में सीएम विष्णुदेव की आज रात करीब 8 बजे अहम मीटिंग हुई है। यह मीटिंग कुछ देर पहले ही ख़त्म हुई है। सीएम साय ने बैठक के बाद नेशनल मीडिया को बताया कि गृहमंत्री शाह ने बस्तर में आई बाढ़ के कारण मौजूदा हालत पर विस्तार से जानकारी ली है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह की ओर से बस्तर में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के टारगेट पर साय सरकार लगी है। हाल में बस्तर में आई बाढ़ से भीतरी सड़कें और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से भीतरी इलाके में फोर्स के मूवमेंट में भी दिक्कत आ सकती है। यह आशंका साय सरकार का भी बड़ा कंसर्न है, इसलिए ख़ुद सीएम साय राहत और मरम्मत की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह की ओर से कल रात सीएम को बुलवा आया था। इसीलिए वे आज मंगलवार को सुबह डिप्टी सीएम विजय शर्मा को लेकर दिल्ली रवाना हुए। समझा जाता है कि गृहमंत्री शाह को सीएम साय ने लंबी बैठक में इन्हीं परिस्थितियों से अवगत करवाया है। सीएम की कल, बुधवार को सुबह रायपुर वापसी की सूचना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button