स्पीड बाइक से जान जा रही है युवाओं की… एसएसपी लाल उमेद के डीलर्स को निर्देश… बाइक के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य

राजधानी रायपुर की अंदरूनी और आउटर सड़कों पर स्पीड बाइक के कारण हादसे बढ़ गए हैं। इन हादसों में युवाओं की जान जा रही है, या ऐसी घातक चोटें आ रही हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी पर असर डाल रही हैं। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मंगलवार को राजधानी के तमाम बाइक डीलर्स की बैठक बुलाकर यह मुद्दा उठाया और बड़ी पहल की है। रायपुर शहर एवं आसपास के दोपहिया डीलर्स की बैठक बुलाकर एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि बाइक खरीदने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट भी बेचा जाए।
राजधानी के ट्रैफिक दफ्तर में बुलाई गई बैठक में 51 बाइक डीलर्स मौजूद थे। बैठक में रायपुर आटो डीलर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी व एमजी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जदवानी के साथ साथ परिवहन, ट्रैफ़िक और पुलिस अफसर मौजूद थे।इस बैठक में एसएसपी डॉ लाल उमेद ने एक मुद्दा भी उठाया। उन्होंने डीलर्स से कहा कि वाहन बेचते समय आपके द्वारा क्रेताओं का ब्रेन वॉश इस तरह से किया जाता है कि घर से सोचकर आए वाहन को न लेकर आपके बताए वाहनों को लेने के लिए बाध्य हो जाते है। ठीक इसी तरह वाहन खरीदने वालों को उनकी सुरक्षा के बारे में बताना है। हेलमेट क्यों जरूरी है, किसके लिए वाहन खरीद रहे है, उनका ड्रायविंग लायसेंस है कि नही है, वह बालिग है कि नही, इसे भी पूछताछ में शामिल करें। स्पीड बाईक बेचते समय सुरक्षा प्रणाली के बारे में बताए। बाइक किस स्पीड में सुरक्षित रहेगी, कितना भार ले जा सकते है, ब्रेक सिस्टम की क्या स्थिति है, यह सब जानकारी देना आवश्यक है। स्पीड बाईक खरीदकर बिना सुरक्षा प्रणाली को समझे वाहन चालक युवा नवा रायपुर में जाकर स्टंट करने लग जाते है। लिहाजा दुर्घटना होने पर चोटिल होते है और जान जाने का भी खतरा बना रहता है। वर्तमान समय में स्टंट करते हुए रील बनाने का प्रचलन सा हो गया है। युवा पीढ़ी अपनी सुरक्षा को ताक पर रखकर इन सबसे प्रेरित होकर सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे है। इन मौतों को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। हेलमेट की अनिवार्यता आवश्यक है। इसलिए सामाजिक दायित्व मानते हुए हर टू-व्हीलर्स के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य करे। यही नहीं, परिजनों की काउंसलिंग जीपीएस का एपलीकेशन डाउनलोड करवाएँ।



