कोल घोटाला डॉक्टरों की ओर… ईडी ने डॉ नीरज पहलाजानी को घेरा… SKT के 1 करोड़ रु की लेयरिंग पर पूछताछ
कोल लेवी स्कैम में चौकाने वाली खबर ये है की एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) का रूख अब शहर के बड़े अस्पतालों की ओर है। माता लक्ष्मी अस्पताल अनुपम नगर के संचालक डॉ नीरज पहलाजानी से ईडी ने सोमवार को हॉस्पिटल में ही कई घंटे तक पूछताछ की है। ईडी ने डॉ पहलाजानी से SKT (ED सूर्यकांत तिवारी) के एक करोड़ रुपए बांटने के बारे में सवाल-जवाब किए हैं। ये पहला मौला है, जब शहर का कोई बड़ा अस्पताल ईडी के राडार में आया है। सूर्यकांत का शहर के कई अस्पतालों में नामी डॉक्टरों के साथ उठना बैठना था। इसलिए जांच का यह रूख खलबली मचाने वाला है।
ईडी सूत्रों के अनुसार डॉ पहलाजानी को एजेंसी की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसमें सूर्यकांत के एक करोड़ रुपए बांटे जाने के संबंध में जानकारी चाही गई। इसके बाद ईडी की टीम ने पूछताछ की। बताया जाता है कि कुछ मामलों में डॉ पहलाजानी ने जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए दो दिन यानी बुधवार तक का समय मांगा है।कोल लेवी में पूर्व में कई छापों के दौरान ईडी को कई ऐसे दस्तावेज मिले थे, जिनमें प्रोफेशनल द्वारा कोल लेवी में मनी लेयरिंग का खुलासा हुआ था। ED ने स्कैम के पैसों को प्रोफेशनल्स के ज़रिए बँटने का नया पिटारा खोला है। डॉ पहलाजानी तक ईडी उन 40 लाख रुपए कि तलाश में पहुंची, जिन्हें कथित तौर पर सौम्या चौरसिया के पति सौरभ को हैंडओवर किया गया। राजधानी में डॉक्टरों की कमाई चर्चा का विषय रहती है, लेकिन स्कैम के पैसों की लेयरिंग में नाम उछलना इस पेशे के लिए प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिह्न लगाने जैसा ही है।ji



