कश्मीर-हिमाचल से कम नहीं थी बस्तर की बाढ़… नदी नालों के प्रचंड वेग में 4 पुल बहे, 40 टूटे… एनएच-स्टेट सड़कें और पुलों का ही 50 करोड़ का नुकसान

(दंतेवाड़ा का पुल जो इस सिरे से दूसरे कोने तक साफ़)
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और नार्थ इंडिया में बाढ़ के वीडियो आ जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं। हाल में बस्तर के 4 जिलों में आई बाढ़ और इंद्रावती, शंखिनी-डंकिनी तथा दर्जनों पहाड़ी नालों के बहाव के सामने भी कुछ नहीं टिका। यह बात अलग है कि बस्तर से वीडियो नहीं आए, इसलिए छत्तीसगढ़ के ही ज़्यादातर लोगों को पता नहीं चल पाया कि बारिश बस्तर में कैसी तबाही मचाकर गुज़री है। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दो दिन की बाढ़ में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर बने 40 बड़े-छोटे पुल इस बुरी तरह टूटे हैं कि आना-जाना नहीं हो सकता। 4 पुल तो पूरी तरह बह चुके हैं, जिनमे एक दंतेवाड़ा का बड़ा और 15 साल पहले बना पुल भी है। फिलहाल सीएम विष्णुदेव साय के पास जो रिपोर्ट्स गई हैं, उनके अनुसार अब तक सड़क-पुलों के टूटने से ही 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा के नुक़सान का आंकलन है, जो बढ़ भी सकता है। अब तक बाढ़ में करीब 300 मकानों और झोपड़ियों के बहने की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। यह आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बिजली लाइनों का भी करोड़ों का नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन जारी है। आज मंत्रालय में आला अफसरों के साथ बैठक में सीएम साय ने बिजली और सड़क संपर्क उपलब्ध फंड से तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बस्तर में पदस्थ अफसरों को मकानों की क्षति का आंकलन करके मुआवजा या मरम्मत में देरी नहीं करने के लिए कहा है, ताकि प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य हो सके।



