आज की खबर

बाढ़ में डूबे बस्तर का हाल देखा सीएम साय… गांवों में उतरकर लोगों से पूछी दिक्कतें… सड़क-बिजली जल्दी बनाने के निर्देश

बस्तर में भीषण बाढ़ का जायज़ा लेने के लिए सीएम विष्णुदेव साय प्रभावित इलाकों में पहुंच गए। उन्होंने दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का कई घंटे हवाई सर्वेक्षण किया और कई गांवों में उतरकर पीड़ितों से सीधे बात की। सीएम ने अफसरों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक समय पर सहायता पहुँचना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी स्तरों पर संवेदनशीलता और तत्परता आवश्यक है।

सीएम साय दंतेवाड़ा के चूड़ीटिकरा वार्ड में बनाए गए अस्थायी राहत शिविर पहुँचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। शिविर में लगे हेल्थ कैम्प के निरीक्षण के दौरान  उन्होंने मेडिकल टीम से दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की तैनाती और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। सीएम साय ने प्रभावित परिवारों से सीधे पूछा कि क्या वे प्रशासन की मदद से संतुष्ट हैं। उन्होंने  बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल का भी निरीक्षण किया और  अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित गाँवों में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जाए। इसमे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट में जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम साय के साथ उनके प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के अतिरिक्त वन मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, सांसद महेश  कश्यप और समेत कई अफसर भी थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button