रायपुर से चोरी गए सौ से ज्यादा मोबाइल ओड़िशा, झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी से पकड़े गए… पुलिस ने लोगों को लौटाए, क्राइम ब्रांच में संबंधित सूची चस्पां

राजधानी रायपुर समेत जिले से पिछले छह माह में चोरी गए सौ से ज्यादा मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। यहां से चुराए गए फोन ओड़िशा, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में चल रहे थे। रविवार को एएसपी क्राइम संदीप मित्तल तथा पुलिस अफसरों ने कुछ लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर उनके चोरी गए मोबाइल फोन सौंपे। बाकी जब्त फोन की आईएमईएआई नंबरों के अनुसार लिस्ट क्राइम ब्रांच तथा कंट्रोल रूम में चस्पां कर दी गई है। सभी मोबाइल फोन की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। इसमें कुछ महंगे फोन भी हैं, जो लौटाए जा रहे हैं। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि अब तक 1.30 करोड़़ रुपए के 650 गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए जा चुके हैं।
एएसपी मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पांडे ने बताया कि सभी मोबाइल फोन की बरामदगी सायबर सेल के प्रयासों से हुई है। फोन चोरी होने के बाद जब चालू हुए और ट्रेस किए गए, तब पुलिस के काल करते ही चोरी का मोबाइल चला रहे कई लोगों ने इन्हें बंद कर दिया। तब संबंधित राज्य की पुलिस के कोआर्डिनेट कर मोबाइल जब्त किए। हालांकि ज्यादातर लोगों ने ऐसे मोबाइल रायपुर पुलिस को लौटा दिए, कई ने तो कूरियर के जरिए भी भेजा। रायपुर पुलिस लगभग हर महीने चोरी गए मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित लोगों में बांट रही है। अफसरों ने लोगों से अपील की कि उनका फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में जानकारी भेजी जाए। अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे चोरी या गुम हुए फोन का किसी अपराध में इस्तेमाल न हो सके।



