आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश का डिप्टी सीएम पर बड़ा वार… रायपुर जेल के बाजू कवर्धा सदन में कैदियों से कराई मजदूरी… इस दौरान 21 अगस्त को एक उम्रकैदी फरार, जज से करवाएं जांच

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम तथा कवर्धा विधायक विजय शर्मा पर बड़ा वार किया है। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि डिप्टी सीएम ने रायपुर सेंट्रल जेल के बाजू कवर्धा सदन बनवाया है। इसे बनाने के लिए रायपुर जेल के कैदियों से मजदूरी करवाई गई है। मजदूरी के दौरान 21 अगस्त को वहीं से एक उम्रकैदी फरार हो गया है। यह गंभीर मामला है, क्योंकि जेल के कैदियों को इस तरह बाहर लाकर मजदूरी नहीं करवाई जा सकती। दूसरा, मजदूरी करनेवाले कैदियों को मजदूरी किसकी तरफ से दी जानी है और तीसरा, इस दौरान एक उम्रकैदी के फरार होने का गंभीर अपराध हो गया है। भूपेश ने कवर्धा सदन के निर्माण में कैदियों से मजदूरी और उम्रकैदी के फरार होने की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग कर डाली है।

भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें कवर्धा विधानसभा भी आती है। वे तब से विजय शर्मा पर हमलावर हैं। इस बार उनके द्वारा लगाए गए आरोप को गंभीर माना जा रहा है। भूपेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में अब तक मुख्यमंत्री ही अपने क्षेत्र का सदन बनवाते हैं। अजीत जोगी ने मरवाही सदन बनवाया, डा. रमन सिंह ने राजनांदगांव सदन का निर्माण करवाया, भूपेश बघेल के कार्यकाल में पाटन सदन एक्टिव था और अभी कुनकुरी सदन है। ऐसे सदन अब तक मुख्यमंत्री ही बनवाते रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि डिप्टी सीएम ने कवर्धा सदन बनवा दिया है। फिर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कवर्धा सदन के निर्माण कार्य में जेल के कैदियों से मजदूरी करवाई गई है। इसी दौरान 21 अगस्त को उम्रकैद काट रहा एक कैदी फरार हो गया। इस पर डिप्टी सीएम को चुप्पी तोड़नी चाहिए। भूपेश ने सवाल उठाया कि फरार हुए उम्रकैदी को जेल से बाहर लाने के लिए क्या न्यायालय ने अनुमति दी थी? कैदी के फरार होने का जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदारों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है? “कवर्धा सदन” को किसके द्वारा बनवाया जा रहा है? इसका खर्चा कौन सा विभाग या व्यक्ति उठा रहा है? भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय से भी आग्रह किया है कि उन्हें इस मामले की न्यायिक जांच करवानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button