ईडी के अनुसार आबकारी विभाग में महारथी अरबों रुपए निगल गए… अब 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए एसीबी के शिकंजे में इंस्पेक्टर
छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम की जांच कर रही एजेंसीज का दावा है कि हज़ारों करोड़ रुपए की अफ़रातफ़री की गई। विभाग के 28 बड़े-मंझोले अफसरों को एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिली है। इधर, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को रायगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर संतोष नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने यह कार्रवाई एक युवक की शिकायत पर की, जिसके यहाँ अवैध शराब के लिए इंस्पेक्टर ने 19 अगस्त को छापा मारा था। युवक ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर ने उसकी माँ से कागज़ात पर दस्तखत करवाए। फिर केस बनाने की धमकी देते हुए 50 हज़ार रुपए की रिश्वत माँगी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि की और युवक की 50 हज़ार रुपए देकर आबकारी ऑफिस भेजा। युवक ने जैसे ही इंस्पेक्टर को पैसे दिए, एसीबी की टीम ने तुरंत धावा बोला और संतोष नारंग को नोटों समेत पकड़ लिया।



