जापान-कोरिया के 10 दिन के प्रवास के बाद रायपुर लौटे सीएम साय का एयरपोर्ट पर स्वागत… प्रवास से छत्तीसगढ़ को फायदे की उम्मीद जताई मुख्यमंत्री ने

जापान और कोरिया के 10 दिन के प्रवास के बाद सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को दोपहर 3 बजे रायपुर लौट आए। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मंत्रियों के साथ-साथ संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। स्वागत सत्कार के बाद सीएम साय ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अपने दौरे के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा राज्य के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। हमने कई देशों के साथ साझेदारी की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जो छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा देने में सहायक होंगे। सीएम के साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत अफसरों की टीम भी लौट आई है।
इससे पहले, सीएम साय ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जापान दौरे से भारत में अगले दस वर्षों में लगभग छह लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। यह निवेश न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई ताक़त देगा बल्कि छत्तीसगढ़ जैसे औद्योगिक रूप से उभरते राज्यों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। सीएम साय ने कहा कि हमारी हाल की जापान यात्रा ने छत्तीसगढ़ को इस दिशा में सीधे तौर पर जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदृष्टि और नेतृत्व लगातार हमें मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं।
ओसाका के छत्तीसगढ़ पवेलियन में रोज़ाना भीड़
सीएम साय ने बताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन लगाया गया, जिसे 24 अगस्त से 30 अगस्त तक हर दिन 30 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा। इस पवेलियन में राज्य की नई औद्योगिक नीति की जानकारी दी गई। सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से प्रदेश के ऐतिहासिक जुड़ाव को प्रस्तुत किया गया। ढोकरा कला, कोसा जैसे छत्तीसगढ़ के अनूठे हस्तशिल्प भी प्रदर्शित किये गए।



