आज की खबर

अबूझमाड़ से ग्रेनेड फेंकने वाले 82 बीजीएल सेल जब्त… फोर्स ने उजागर की बड़ी माओवादी साजिश

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में अबूझमाड़ इलाके से फोर्स ने बड़ी संख्या में हैंडग्रेनेड यानी हथगोले फेंकने वाले बीजीएल जब्त किए हैं और यह बस्तर में अब तक की संभवतः सबसे बड़ी बीजीएल जब्ती मानी जा रही है। इस जब्ती से अबूझमाड़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश भी फूटी है, क्योंकि माढ़ से नक्सलियों के पाँव उखड़ गए हैं।
Screenshot
खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमले के लिए ये विस्फोटक जंगल में एक संदिग्ध प्लास्टिक शीट के नीचे छिपाकर रखे थे। इससे पहले 10 जनवरी 2026 को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के
मंदोडा कैंप के पास से भी एक बड़ा नक्सल डंप बरामद किया गया था। जिसमें 94 बड़े एरो बम, 70 छोटे एरो बम, 3 देसी कट्टा, 15 लोहे के पाइप और भारी मात्रा में दवाइयां शामिल थीं। फोर्स ने यह कार्रवाई “माड़ बचाओ” अभियान के अंतिम चरण के तहत की है। जिसका उद्देश्य बस्तर क्षेत्र को नक्सलमुक्त बनाना है। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button