आज की खबर

सीबीआई जांच में फंसे पीएससी परिणाम… इधर, 8 डीएसपी को अंततः मिली पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ में 2021 और 2022 की पीएससी परीक्षाओं के नतीजों पर सीबीआई की जांच जारी है और छापेमारी भी चल रही है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य शासन ने पीएससी में सलेक्ट हुए अफसरों को नियुक्ति देने का सिलसिला जारी रखा है, जिनके परिणाम पर कोई सवाल नहीं है। पीएससी 2022 के 8 डीएसपी के सलेक्शन को क्लीयर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने सभी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी को जूनियर ग्रेड वेतनमान के साथ प्रोबेशनर को तौर पर नियुक्त करते हुए पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, चंदखुऱी में पदस्थ किया गया है। वहां ट्रेनिंग के उपरांत इनकी रेगुलर पोस्टिंग की जाएगी। गृह विभाग से प्रोबेशनर डीएसपी के तौर पर नियुक्ति का आदेश 4 सितंबर की शाम जारी किया गया है। जिन्हें नियुक्त दी गई है, उनमें सुमन जायसवाल, आकाश चौधरी, सुमीत चंद्रा, आस्था शर्मा, दानेश्वर प्रसाद साहू, निशांत कुर्रे, अजय कुमार नागवंशी और अमित कोसमा शामिल हैं। इन्हें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रेगुलर पोस्टिंग दी जाएगी।

पीएससी-2022 से पदस्थ डीएसपी की सूची

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button