देश-विदेश

छात्राओं से छेड़छाड़ पर किर्गिस्तान में हिंसा, प्रदेश के भी 70 छात्र फंसे, सीएम साय ने किया फोन

स्थानीय युवाओं में पाकिस्तानियों पर गुस्सा, भारतीय-बांगलादेशी भी लपेटे में

किर्गिस्तान के बिश्केक में मिस्त्र की छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद स्थानीय छात्रों ने ऐसे हास्टल्स पर हमले शुरू कर दिए, जहां भारतीय पाकिस्तानी और बंगलादेश के छात्र रहते हैं। दरअसल विवाद पाकिस्तानी छात्र के कारण शुरू हुआ, फिर इन दोनों देशों के छात्र भी स्थानीय युवाओं के निशाने पर आ गए। बिश्केक में देशभर से मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हुए लगभग 15 हजार छात्र हैं। इनमें से 70 से ज्यादा छत्तीसगढ़ के भी हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के दो छात्रों बिलासपुर निवासी विजय और जांजगीर की शिवानी से बात कर हालचाल पूछा तथा सभी छात्रों को अपनी रिहाइश में ही रहने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार किर्गिस्तान सरकार से सतत संपर्क में है। एक-दो दिन में मसले को सूलझा लिया जाएगा।

सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के छात्रों से बातचीत करते हुए उन्हें कुछ नंबर शेयर करवाए और कहा कि जरूरत पड़ने पर तुरंत छत्तीसगढ़ सरकार से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इस विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों के साथ खड़ी है। सीएम साय ने कहा कि वे खुद का खयाल रखें और सावधानी से रहें। छात्रों ने सीएम को बताया कि बिश्केक का माहौल तनावपूर्ण है। उन्हें हास्टल से निकलने की अनुमति नहीं है। भोजन-पानी वहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। ज्यादातर छात्रों ने वापसी के टिकट बुक करवा लिए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button