आज की खबर

नगरपालिकाओं में 72 प्रतिशत वोट, इनमें भी रायपुर-बिलासपुर सबसे पीछे… कोरिया में सर्वाधिक 85 फीसदी, 5 जिलों में 80 से अधिक, देखिए सूची

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में 49 नगर पालिका निगमों में हुए मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ के पांच जिलों कोरिया, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान की नगरपालिकाओं में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। इस मामले में कोरिया लगभग 85 प्रतिशत वोट के साथ पहले तथा गरियाबंद 84.6 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे नंबर पर है। नगरपालिकाओं के मामले में भी रायपुर और बिलासपुर का हाल बुरा है। बिलासपुर में सबसे कम  51.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरा नंबर रायपुर का है, जहां 52.75 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है। नगर निगम के बाद नगर पालिका चुनावों में भी छत्तीसगढ़ की राजधानी और संस्कारधानी के काफी पिछड़ने से राजनैतिक प्रेक्षक हैरान हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा और खर्च, दोनों यहीं नजर आ रहे थे। आप यकीन करेंगे कि बाकी जिलों में मतदान इन दोनों जिलों से कहीं अधिक है और हर हाल में 60 फीसदी से ऊपर ही है। ज्यादातर जिलों में 70 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button