आज की खबर

रायपुर में धमाके वाली 65 बुलेट जब्त… 5-5 हजार रुपए जुर्माना, साइलेंसर भी निकाले… इन्हें बेचने और फिट करनेवालों का भी नंबर

रायपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला एक्शन में आ रहे हैं। उनके निर्देश पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले सिर्फ 12 घंटे में शहर के अलग अलग इलाके से 65 बुलेट जब्त कीं, जिनमे मोडिफाई सायलेंसर लगे थे। सड़कों पर अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज बुलेट के इन्ही मॉडिफाई साइलेंसरों से आती है, जिससे ट्रैफिक में कई दोपहिया चालक, खासकर एज वाले लोग गिरने से भी बचते हैं। पकड़ी गई सभी बुलेट पर पुलिस ने 5-5 हजार रूपये का का भारी-भरकम जुर्माना तो लगाया ही, ऐसे साइलेंसर भी निकलवा दिए। थानों से कहा गया है कि ऐसे साइलेंसर बेचने वाले कारोबारियों के साथ इन्हें फिट करने वाले मिस्त्रियों पर भी एक्शन लिया जाए।

इसे रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ. शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विवेक शुक्ला ने शहरभर में दिनभर ऐसी बुलेट्स की पकड़-धकड़ करवाई। रायपुर पुलिस ने अपील की है कि बुलेट या अन्य स्पीड बाईक वाहनों में कंपनी से प्रदाय मानक सायलसेंर ही लगावें। सड़कों पर तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण एवं फटाखों की आवाज से दुर्घटना होने की आशंका रहती है। यह मोटरयान अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। ऐसा करते पाये जाने पर आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button