आज की खबर

Important Update : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए 5 हजार पद फाइनल… सीएम साय ने वित्त विभाग से दिलवाई मंजूरी… अब किसी भी समय शुरू होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षकों की भर्ती होने की खबर नई नहीं है लेकिन आज शुक्रवार को इस पर सरकारी मुहर लग गई है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने शिक्षकों के 5 हजार नए पद मंजूर कर दिए हैं। यह बड़ा अपडेट इसलिए है, क्योंकि फाइनेंस से मंजूरी के बाद अब भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए एजेंसी क्या रहेगी, लेकिन यह लगभग स्पष्ट हो रहा है कि यह लिखित परीक्षा पर ही आधारित रहने वाली है।

प्रदेश में शिक्षकों की कमी लंबे समय से एक प्रमुख चुनौती रही है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता सीमित थी। नई भर्ती से इन क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे बच्चों को अब अपने ही गाँव और क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह पहल प्रदेश में शिक्षण के स्तर को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने में सहायक सिद्ध होगी। 5 हजार शिक्षकों की भर्ती का यह निर्णय सीएम साय की उस घोषणा के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को मज़बूत बनाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

शिक्षक भर्ती के लिए पदों को वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद सीएम साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य की प्रगति की नींव होती है, और छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे तक ज्ञान और अवसर दोनों पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह भर्ती न केवल शिक्षण व्यवस्था को गति देगी बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी सृजित करेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति को ‘नए छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम’ बताया। 5000 पदों हेतु शिक्षा विभाग शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करेगा। इन पदों की पूर्ति से ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी, जिससे शिक्षण की निरंतरता और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button