ड्रग कार्टेल में बड़ा अपडेट : युवती समेत 4 और गिरफ्तार, शहर के कई बड़े इवेंट में ड्रग्स कनेक्शन… इंटीरियर डिज़ाइनर नाविया समेत 4 और युवक दो दिन की रिमांड पर पुलिस को
(कोर्ट परिसर में नाविया मालिक और विधि अग्रवाल)
राजधानी रायपुर के बहुचर्चित ड्रग कार्टेल में अच्छे घरों के युवक-युवतियों की लिप्तता का खुलासा होने का सिलसिला जारी है।गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में तेलीबाँधा की युवा इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल, पूर्व में गिरफ़्तार अयान परवेज़ के कर्मचारी सुहैल ख़ान तथा जुनैद अख़्तर और शंकर नगर के ऋषिराज टंडन को गिरफ़्तार कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पुलिस ने गुरुवार को ही इंटीरियर डिज़ाइनर और कार्टेल की अहम कड़ी नाविया मलिक को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। उसके साथ विधि अग्रवाल, हर्ष आहूजा रायपुर और मोनू विश्नोई हरियाणा को भी दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। चारों को पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में वापस पेश किया जाएगा। इनमें हर्ष और मोनू ड्रग्स कार्टेल में पहले से जेल में हैं।

प्रकरण में End to End कार्यवाही करते हुए प्रकरण के सभी बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस पर टीम के सदस्यों द्वारा कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शहर में एम.डी.एम.ए का कार्टल संचालित करने वाली *नाव्या मलिक तथा उसके साथी अयान परवेज* के प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा उनकी भी पतासाजी करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से प्रकरण से संबधित 03 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई जप्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि नाविया मालिक एवं अयान परवेज से एमडीएमए कार्टल के बारे में पूछताछ करने पर विधि अग्रवाल का नाम आया। इसी पूछताछ में सोहेल खान तथा जुनैद अख्तर के भी लिप्त होने का खुलासा हुआ। गया। सभी से पूछताछ तथा तथ्यों के आधार पर शंकर नगर के ऋषीराज टण्डन को गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



