आज की खबर
रायपुर एयरपोर्ट पर नाइजीरियाई युवक से 270 ग्राम कोकीन पकड़ी… दिल्ली से ड्रग्स लेकर आया था युवक
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सतर्कता एजेंसियों ने नाइजीरिया के एक युवक को 270 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ लिया है। युवक दिल्ली से फ्लाइट लेकर रायपुर आया था। पता चला है कि दिल्ली से उड़ने के आसपास ही सूचना मिल गई थी कि कोकीन के साथ नाइजीरियाई युवक रायपुर में लैंड करने वाला है। अभी कोकीन पकड़े जाने का पुलिस या डीआरआई इंदौर के अफसरों ने खुलासा नहीं किया है। जब्त कोकीन की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक को कल शाम ही रोक लिया गया था और देर रात कोकीन बरामद हुई थी। स्मगलिंग किस तरीके से की जा रही थी और युवक दिल्ली जैसे एयरपोर्ट से कोकीन निकालने में कामयाब कैसे हो गया, यह सारा खुलासा शाम को किए जाने की संभावना है।



