आज की खबर
एनआरडीए में होगी 21 इंजीनियरों की भर्ती… 23 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं फॉर्म… 8 फ़रवरी को व्यापमं लेगा लिखित परीक्षा
नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने सब इंजीनियर (Civil) की भर्ती के लिए 21 पद निकाल दिए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की आख़िरी तारीख 23 दिसंबर है। भर्ती प्रक्रिया व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को सौंपी गई है।व्यापमं से इसका विज्ञापन जारी हो गया है। इंजीनियरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 फ़रवरी को संभावित है। अर्थात अप्रैल-मई तक सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है। इसे NRDC25 परीक्षा कोड नाम दिया गया है।




