200 साल पुराना भारतीय ड्रिंक्स गोली सोडा रायपुर में पारंपरिक कांच की बोतल में लांच… 8 राज्यों के बाद रायपुर में लगी पहली प्रोडक्शन यूनिट… गोली सोडा पूरी तरह कैफीन फ्री

भारत में दो सौ साल पहले इजाद किया गया गोली सोडा शनिवार, 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ में लांच कर दिया गया है। कांच की गोली वाली शीशी में मिलने वाला यह ड्रिंक गुजरात और महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के राज्यों में खासा प्रचलित है। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में कांच की बोतल में इस तरह का ड्रिंक पहली बार नजर आएगा। छत्तीसगढ़ में गोली सोडा का कमर्शियल प्रोडक्शन रायपुर यूनिट में शुरू कर दिया गया है। राजधानी के बाजार में गोली सोडा कांच की बेहद खूबसूरत बोतलों में 8 फ्लेवर में लांच किया गया है।
गोली सोडा के बारे में कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने बताया कि अभी देश के सभी साफ्ट ड्रिंक्स में कैफीन है, लेकिन गोली सोडा इससे पूरी तरह मुक्त है। यही नहीं, कांच की बोतल के कारण यह ड्रिंक्स पूरी तरह उन खतरों से मुक्त है, जो प्लास्टिक की बोतलों के ड्रिंक्स में हो सकते हैं। गोली सोडा की बोतल को भी करीब एक सदी पुराना पारंपरिक लुक दिया गया है। सोडा बेस्ड यह ड्रिंक्स पूरे देश में पारंपरिक सोडा बोतल के अवतार में ही लांच किया गया है। गोली सोडा की मार्केटिंग करनेवाली टीम ने बताया कि फिलहाल यह रायपुर के मार्केट में 30 रुपए में उपलब्ध होगा। अभी रायपुर में प्रोडक्शन यूनिट लगी है। गोली सोडा जल्दी ही पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाने लगेगा।