आज की खबर

ईएनटी डाक्टरों की कार्यशाला में जयपुर के स्पेशलिस्ट ने 6 कठिन सर्जरी की… राजधानी में देशभर से दो दिन जुटे रहे 170 स्पेशलिस्ट

छत्तीसगढ़ और आसपास के प्रदेशों के 170 नाक-कान-गला विशेषज्ञ डाक्टर राजधानी में शनिवार और रविवार को दो दिन की कार्यशाला और कांफ्रेंस में जुटे। इस 12वीं जीवंत वर्कशाप में खास बात ये रही कि शनिवार को जयपुर के प्रख्यात ईएनटी सर्जन डा. सतीश जैन ने छत्तीसगढ़ के छह मरीजों के कठिन आपरेशन तो किए ही, मौजूद स्पेशलिस्ट को इन सर्जरी की तकनीकी बारीकी से भी अवगत करवाया।

वर्कशाप-कांफ्रेंस के दूसरे दिन यानी रविवार को पीजी छात्रों के पोस्टर और पेपर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यशाला में  प्रोफ़ेसर जेपी निगम स्मृति व्याख्यान का भी आयोजन हुआ। यह व्याख्यान एम्स के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक जिंदल ने दिया। उन्होंने शोर से संबंधित सामाजिक पहलुओं और उनकी वजह से होने वाली बीमारियों को रोकने का जिक्र करते हुए डाक्टरों से अपील की कि शोर को लेकर जागरुकता फैलाई जाए। आगरा के ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. राजीव पचौरी ने डॉ आरएल गुप्ता स्मृति व्याख्यान में कान की माइक्रो सर्जरी के विभिन्न पहलुओं से डॉक्टरों को अवगत कराया। कार्यक्रम में इस वर्ष की नीट पीजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एम्स रायपुर की डॉ राईमा का सम्मान डॉ अशोक जिंदल एवं डा. रेणु राजगुरु ने किया। कांफ्रेंस कमेटी में डा. अशोक बजाज, डा. सतीश राठी, डा. अनिल जैन, डा. ओमप्रकाश लेखवानी, डा. रिपुदमन अरोरा, डा वर्षा मुनगुटवार, डा. दिग्विजय सिंह, डा. शैलेंद्र केशरवानी एवं डा. मान्या ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button